https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में सीमेंट से लदे ट्रैक्टर का अचानक फटा टायर, अनियंत्रित होकर ट्रक चालक को रौंदा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ओवरलोड सीमेंट से भरे ट्रैक्टरों का बोलबाला है। बादलपुर क्षेत्र में सोमवारको तेज रफ्तार सीमेंट से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर अचानक फट गया। जिसकी वजह से सड़क के पास खड़े युवक को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। 

एनटीपीसी मोड़ के पास हुआ हादसा

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि सोमवार को थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी मोड़ की तरफ से धूममानिकपुर की तरफ आ रहे सीमेंट से भरा ट्रैक्टर (यूपी 14 सी.डी 6899) का पिछला टायर अचाकनक फट गया। जिसके कारण डिसबेलेंस होने पर साइड में खड़े एक ट्रक से जा टकराया। जिस कारण ट्रक चालक कृपाल सिंह पुत्र जगन्नाथ (65) निवासी नगला चांदी, थाना नयागांव, जनपद एटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है। शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *