किसानों ने भरी हुंकार, 15 जनवरी को किया विशाल प्रदर्शन का ऐलान, रखेंगे ये समस्याएं
- Nownoida editor1
- 08 Jan, 2025
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में आगामी 15 जनवरी को भाकियू महासभा थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करेगी। ये प्रदर्शन विगत दिनों से अपनी समस्याओं को लेकर कोतवाली के चक्कर लगा रहे पीड़ितों व उनके उत्पीड़न और पुलिस की बिगड़ती कार्यशैली खिलाफ किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।
“कोतवाली में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर”
धरना-प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्थानीय पुलिस का रवैया ठीक नहीं चल रहा है। आमजन न्याय की उम्मीद लेकर कोतवाली आता है लेकिन उसे सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिलता। कई बार फरियादी को ही डराया धमकाया जाता है और जबरन समझौते करा दिए जाते हैं। कोतवाली में भ्रष्टाचार चरम पर है और लोगों का उत्पीड़न किया जाता है और कोतवाली में लंबे समय के जमे पुलिसकर्मियों का आमजन के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है।
समाधान ना होने पर रणनीति बनाकर करेंगे आंदोलन
इन्हीं समस्याओं के निस्तारण के लिए 15 जनवरी को कोतवाली परिसर में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी समाधान नहीं होता है तो आगे की रणनीति तैयार कर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि स्थानीय लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्या रखें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







