नोएडा: नोएडा थाना फेज-2 पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने ज्वैलरी शॉप पर काम करने के दौरान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जोकि आभूषण बनाने के लिए कंपनी द्वारा दिए गए करीब 2 किलो सोने को चोरी करके फरार हो गया था।

2 किलो सोना चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

नोएडा थाना फेस 2 पुलिस की टीम ने 80 लाख का सोना चुराने वाले आरोपी को उसके दो साथियों समेत गिरफ्तार किया है। नोएडा एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि गोल्ड ज्वैलरी बनाने वाली देवा कंपनी ने अपने एक कर्मचारी को करीब 2 किलो (1900.50 ग्राम) सोना ज्लैवरी बनाने के लिए सौंपा था। लेकिन कर्मचारी जिसकी पहचान देवेंद्र के तौर पर हुई है। वो सोना लेकर फरार हो गया। जिसकी कम्प्लेन कंपनी द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। इस चोरी में आरोपी की मदद उसके दो साथियों ने की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

30 लाख का सोना किया बरामद

पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, आरोपी ने करीब 80 लाख का सोना चुराया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के साथ ही 788.83 ग्राम सोना भी बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने चोरों के कब्जे से 49 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है, जोकि उन्होंने सोना बेचकर हासिल किया था।

पुलिस कर रही आगे की कार्यवाही

मुख्य अभियुक्त देवेंद्र देवा कंपनी में रॉ सोने की डिजाइनिंग का काम करता था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करके आगे की कार्यवाही कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो चोरी के सोने के खरीददारों तक पड़ताल करेगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version