Bagpat: सांसद चंद्रशेखर रावण ने मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद वाले बयान का समर्थन किया है. चंद्रशेखर रावण ने कहा कि मोहन भागवत जानते हैं आज की राजनीति की सच्चाई. तभी उन्होंने इस तरह का बयान दिया है. एक धर्म को टारगेट करके राजनीतिक स्वार्थ ढूंढ रहे लोगों को जनता खुद जवाब देगी.

वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव के शिवलिंग वाले बयान पर कहा कि वह वहां पांच साल रहे, उन्हें ज्यादा जानकारी हैं. सांसद चंद्रशेखर रावण की बागपत में हुई हत्या मामले में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में इंसाफ ना मिला तो DM-SP कार्यालय का घेराव करेंगे, सड़कें जाम करेंगे. दलितों पर हो रहे अत्याचार को चंद्रशेखर रावण ने योगी सरकार का फेलियर बताया.

युवाओं को लेकर बोले चंद्रशेखर ने कहा कि गांव-गांव में नशे ने पैर पसार लिया है. पुलिस और नेताओं की मिलीभगत से नशे का कारोबार फल फूल रहा है. इसके पीछे विदेशी ताकतों के भी हाथ हैं. लाइसेंस RLD -BJP- SP के लोगों को दिए हुए हैं. शेड्यूल कास्ट के लोगों को लाइसेंस नहीं दिए जाते हैं. बता दें कि सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण बागपत के मवीकला में पीड़ित दलितों से मिलने पहुंचे थे. 

बता दें कि कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि राजनीतिक फायदे के लिए मंदिर-मस्जिद के मुद्दों को उठाना अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर हिन्दुओं के आस्था का मामला था. लेकिन इसके बाद रोज नए-नए मुद्दे उठाना स्वीकार्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग सोचते हैं कि ऐसे मुद्दों को उठाकर हिन्दू समाज के नेता बन जाएंगे तो वह गलत हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version