Noida: नोएडा में मंगलवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना सेक्टर 63  क्षेत्र के छिजारसी गांव में कपड़े की अचानक भीषड़ आग लग गई। दुकान में सो रहे पति-पत्नी आग के चपेट में आ गए। जिससे पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल पति को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया।

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-9.50.14-AM.mp4

छिजारसी गांव की घटना
फायर विभाग की ओर से दीगई जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 63 क्षेत्रा के ग्राम छिजारसी मेन रोड पर बनी के एस क्लॉथ हाउस एंड रेडीमेड गारमेंट्स दुकान के प्रथम तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर सर्विस यूनिट की 4 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया है। वहीं, दुकान में सो रहे पति-पत्नी फंस गए। जिससे पत्नी विनीता (35 वर्ष) की धुएं में फंसे रहने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई| जबकि पति अभी सुरक्षित है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version