Noida: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में सेक्टर के पार्को में हर साल हरियाली के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. लेकिन इसके बाद भी दूर तक कोई भी हरियाली दिखाई नहीं देती है. जिस कारण सेक्टरवासियों में रोष है और वो लगातार नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.

हरियाली के बहाए करोड़ों रुपये

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-73 और सेक्टर-51 के पार्को का हाल बेहाल हो रखा है. यहां नोएडा प्राधिकरण ने न केवल करोड़ों रुपये खर्च किए है, बल्कि उद्यान विभाग हर साल उसके रखरखाव के नाम पर लाखों रुपये शुल्क अदा करने का दावा करता है. लेकिन अगर पार्क की स्थित देखी जाए तो वो कुछ ही बयां करती है. जिस कारण सेक्टर वासियों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.

पार्को की अनदेखी

अधिकारियों की अनदेखी से पार्को की स्थिति बेहद ही खराब है. कई बार लोगों ने इसकी शिकायत भी की है. लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती, जिससे सेक्टरवासियों में आक्रोश है. बुधवार को फोनरवा महासचिव केके जैन ने सीईओ लोकेश एम को पत्र लिखकर सेक्टरों के पार्को के रख रखाव में सुधार की मांग की है.

सेक्टर वासी परेशान

सेक्टर-51 के महासचिव संजीव ने भी बताया कि सेक्टर-51 के सी और ई ब्लॉक ग्रीन बेल्ट की हालत बहुत खराब है. आए दिन इन ग्रीन बेल्ट में आग लगने की घटना भी होती रहती है. सेक्टर में ओपन जिम की रबर टाइल खराब हुए तकरीबन 2 साल हो चुके हैं. लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version