Noida: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बहुमंजिला फ्लैट निर्माण के काम को रोक दिया है. इस जमीन पर कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद बिल्डर की ओर से निर्माण कार्य जारी था.

मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम थाना एक्सप्रेस वे की पुलिस के साथ ग्राम वाजिदपुर पहुंची. जहां खसरा संख्या 168, 198 और 199 पर हो रहे अवैध निर्माण को सील किया गया. नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर बिना अनुमति प्लेट नुमा बहुमंजिला इमारत का निर्माण हो रहा था.

20 अगस्त 2024 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था, बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी था. प्राधिकरण ने लगातार नोटिस जारी किए, लेकिन अतिक्रमणकर्ता ने निर्माण कार्य नहीं रोका.

4 नवंबर को अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन को प्राधिकरण के सीईओ द्वारा निरस्त कर दिया गया था. 26 दिसंबर को विशेष कार्याधिकारी ने थानाध्यक्ष, थाना एक्सप्रेस वे को निर्माण रोकने के आदेश दिए थे. आज प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर निर्माण को रोक दिया.

25 अक्टूबर को समाचार पत्रों में भी अवैध निर्माण में क्रय-विक्रय से बचने की सार्वजनिक सूचना दी गई थी. प्राधिकरण ने कहा कि आगे भी अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण या अवैध निर्माण पाए जाने पर कार्रवाई होगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version