नोएडा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. पिछले करीब 90 दिनों से चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. CM योगी के निर्देश के बाद अब नोएडा में किसानों की समस्या के समाधान के लिए हाई पावर कमेटी बना दी गई है. जो अब किसानों की समस्या का हर समाधान करने करेगी. जिला प्रशासन के अनुरोध पर किसान नेता सुखबीर सिंह खलीफा के नेतृत्व में चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया है. बता दें प्रशासन ने तीन महीने का समय मांगा है ताकी किसानों की समस्या का निस्तारण किया जा सके.

हाई पावर कमेटी करेगी समस्या का समाधान


रिपोर्ट्स के मुताबिक कमेटी किसानों की समस्याको लेकर रणनीति बना रही है. जिसकी पहली बैठक 27 फरवरी तक हो सकती है. बैठक में NTPC से जुड़े मुद्दों को किसानों की ओर से रखा जाएगा. इसके बाद नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की सुनवाई होगी. इससे पहले समिति नोएडा व ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण आ सकती है. जहां किसानों की मांगों और अधिकारियों से वार्ता होगी.

डीएम ने दिया समाधान का आश्वासन


आपको बता दें पिछले लगभग 90 दिनों से नोएडा प्राधिकरण और NTPC भवन के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. जो अब खत्म हो गयाहै.डीएम मनीष कुमार वर्मा किसानों को संबोधित करते हुए आश्वासन दियाहै कि जल्द उनकी हर समस्या को सुना जाएगा. साथ ही दादरी एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को 6 पर्सेंट के 302 प्लॉट जारी किए जाएंगे. वहीं 150 युवाओं को तुरंत रोजगार दिया जाएगा. बता दें किसानों के बीच किसान नेता सुखबीर खलीफा, डीसीपी विद्या सागर मिश्रा, एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र, एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन खत्म हुआ है

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version