Noida: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नोएडा का विकास करने में लगी हुई है। जिसे देखकर साफ लग रहा है कि अब वो दिन दूर नहीं जब नोएडा में आपको प्राकृतिक का बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जल्द ही नोएडा प्राधिकरण एक ऐसा पार्क बनाने जा रही है, जहां पर आपको हिरणों का कुनबा देखने को मिलेगा। यह पार्क नोएडा के सेक्टर-91 में बनेगा।, जिसका नाम बायोडायवर्सिटी पार्क रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-91 में स्थित 110 एकड़ जमीन पर बायोडायवर्सिटी पार्क करने का प्लान तैयार किया गया है। इस पार्क को चार भागों के अलावा बायोम में बांटा गया है। जिन्हें कोही, बांगर, खादर और डाबर हैं। यहां 100 से अधिक प्रजाति के देसी पौधे, 120 से अधिक प्रजाति की जड़ी-बूटी और अन्य प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि 9 गृह वाटिका और नक्षत्रशालाएं भी बनाई गई हैं। खास बात यह है कि यहां सभी पौधे गृह और नक्षत्र अनुसार ही लगाएं जाएंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version