Noida: गौतम बुद्ध नगर जिले में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण एवं प्रदूषण को कम करने और एनजीटी व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण, वृक्षारोपण, वैटलेंड एवं गंगा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए पिछले साल हुए पौधारोपण से संबंधित सभी सूचनाओं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

वायु प्रदूषण की रोकथाम कारगर उपाय अपनाएं

जिलाधिकारी ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक क्षेत्र होने और अधिक यातायात होने की दृष्टि से पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील जनपद है। जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर उपाय किए जाएं। जनपद में अभियान चलाकर एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए, वहां पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

बाजार में पॉलिथीन रोकने के लिए चलाएं अभियान

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्राधिकरण एवं नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्णतया अंकुश लगाने के उद्देश्य से बाजारों में पॉलिथीन का प्रयोग न करने को लेकर एलाउंसमेंट करते हुए आम नागरिकों को पॉलिथीन के प्रयोग से होने वाली हानियों के संबंध में जागरूक किया जाए। यदि फिर भी दुकानदार पॉलिथीन में सामान विक्रय करता पाया जाता है तो जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ठोस अपशिष्ट को इकट्ठा करने हेतु डंपिंग ग्राउंड तथा सी एण्ड डी वेस्ट एवं लिगसी वेस्ट को चिन्हित कर निस्तारण करने के कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण सामग्री को ढक कर रखा जाए।

बाहर से आने वाली गाड़ियों की करें जांच

पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाली गाड़ियों में निर्माण सामग्री को ढककर लाया जाए। यदि बिना ढके निर्माण सामग्री का परिवहन करते पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाए जाने के कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनपद में वायु प्रदूषण को लेकर जो हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया जाए।

अवैध निर्माण पर रखें नजर

जिलाधिकारी ने यमुना एवं हिंडन के मैदानों पर अवैध विद्युत कनेक्शन, अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिससे यमुना एवं हिंडन के मैदानों पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो सके। साथ ही नदियों के साफ-सफाई पर विशेष फोकस बनाए रखने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बनाएं योजना

एनजीटी के मानकों के अनुरूप गंगा एवं उसकी सहायक नदी जलाशय में मिलने वाली अन्टैप्ड ड्रेन्स के अंतरिम उपचार के लिए फाईटोरेमेडियेशन की व्यवस्था की जाए। नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं पुनरुद्धार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि सीवरेज का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित किया जाए।

तालाबों का मास्टर तैयार करें


जिला वेटलैंड समिति की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में स्थित तालाबों का मास्टर प्लान तैयार कर आगामी बैठक में उपलब्ध कराया जाए। तालाबों की वर्तमान स्थिति की सूचना निर्धारित प्रारूप 2 पर तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमित तालाबों की सेटेलाइट इमेज उपलब्ध कराई जाए तथा जो तालाब पूर्ण रूप से पूर्व से ही अतिक्रमित हैं या विकास कार्य में बाधित हुए हैं, उनके स्थान पर 1.25 गुना अधिक तालाब तत्काल बनवाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version