Noida: एलिवेटेड रोड पर हो रहे मरम्मत कार्य के कारण करीब डेढ़ महीनों तक लाखों वाहन चालकों को तक जाम का संकट का सामना करना पड़ेगा। नोएडा प्राधिकरण एलिवेटेड रोड पर कई चरणों में मरम्मत करेगा। इसलिए ट्रैफिक पुलिस इस रोड से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब पांच लाख वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दे रही है।

कैरिज्वे का मरम्मत जारी


बता दें कि कालिंदी कुंज, डीएनडी, ग्रेटर नोएडा से नोएडा एक्सप्रेसवे और फिल्म सिटी से होकर गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और सेक्टर-62 की ओर जाने के लिए करीब साढ़े पांच किमी नोएडा एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया गया था। जिस पर सेक्टर-18 से 60 की ओर जाने वाले कैरिज्वे का मरम्मत किया जा रहा है। सेक्टर-18 से 60 के बीच निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दूसरी तरफ सेक्टर-60 से 18 के बीच रोड को बंद कर मरम्मत कार्य शुरू होगा।

रूट डायवर्ट के कारण इन जगहों पर लग रहा घंटों जाम


मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और नोएडा से ग्रेनो वेस्ट व गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को एलिवेटेड रोड के नीचे वाली रोड पर डायवर्ट किया गया है। इसलिए इस रोड व्यस्त समय में जाम जैसी स्थिति रोज बन रही हैं। वहीं, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और फिल्म सिटी से एलिवेटेड होकर सफर करने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-18 से पर्थला गोलचक्कर तक जाम में फंसना पड़ रहा है। इसके अलावा सेक्टर-37, होशियारपुर, शशि चौक, एनटीपीसी, स्टेडियम चौराहा, डीएम चौराहा, सेक्टर-12-22, खोड़ा तिराहा आदि स्थानों पर व्यस्त समय में करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
नोएडा डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बात कर जल्द मरम्मत का काम पूरा करने के लिए कहा गया है। प्राधिकरण से भी आश्वासन मिला है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version