Noida: नोएडा में अवैध कोचिंग सेंटरों पर शिक्षा विभाग का हंटर चला है। बिना पंजीकरण के चल रहे 32 कोचिंग सेंटरों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है। शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन संबंधित दस्तावेज न दिखा पाने के कारण कार्रवाई हुई है।
जिले में सिर्फ 35 कोचिंग सेंटर ही पंजीकृत
बता दें कि गली-मोहल्ले में कई कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। लेकिन पंजीकृत कोचिंग सेंटर सिर्फ 35 हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण के लिए 12 टीमें बनाकर निरीक्षण कराया। टीमों ने जिले भर में अभियान चलाकर 32 कोचिंग सेंटरों को बिना पंजीकरण के संचालित करते हुए पाया। टीम को रजिट्रेशन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर तत्काल प्रभाव 32 कोचिंग सेंटरों को बंद करा दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि दोबारा से इन कोचिंग सेंटर में कक्षा संचालित करते हुए मिलने पर संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन कोचिंग सेंटरों को तत्काल प्रभाव से कराया गया बंद
शिक्षा विभाग की टीम ने ज्ञान एकेडमी, मास्टर क्लासेज, केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी, लाल बहादुर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, एपेक्स लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर, सत्यम कोचिंग सेंटर, रोजगार विद अत्री, परिवर्तन धींगल कोचिंग सेंटर, परिवर्तन एकेडमी, आरके एकेडमी, एंट्रोफी क्लासेज, जेमब्री कोचिंग सेंटर को बंद कराया है। इसके साथ ही एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ कांपिटीशन, विद्या मंदिर क्लासेज, यूथ कोचिंग सेंटर, सरस्वती कोचिंग सेंटर, एक्सीलेंट एजुकेशन हब, राजेश स्टडी प्वाइंट, जय बालाजी कोचिंग सेंटर, सुमिता क्लासेज, मार्गदर्शन क्लासेज, प्राइम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, टेक्सास रिव्यू कोचिंग सेंटर, मेंटर दा लेंग्वेज इंस्टीट्यूट, एचडी क्लासेज भंगेल, वेक्टर क्लासेज, एमएस कोचिंग क्लासेज, प्रयास कोचिंग सेंटर, मैथ एकेडमी, एपेक्स कंपटीशन, नक्श कोचिंग, संचित इंस्टीट्यूट पर भी ताला लगा दिया गया है।