Noida: नोएडा के सेक्टर-32 में आखिरकार 5 दिन बाद लगी आग को बुझा दिया गया है. शुक्रवार शाम करीब 6 बजे कड़ी मशक्कत के बाद नोएडा की दमकल विभाग की 15 गाड़ी, बुलडोजर और ट्रैक्टर की मदद से 12 लाख लीटर पानी का छिड़काव किया और जैसे तैसे आग पर काबू पाया. निवासियों ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी का शुक्रिया अदा किया है.

आग पर पाया काबू

नोएडा के सीएफओ प्रदीप चौके के मुताबिक, होली के दिन यानि की 25 मार्च को सूचना मिली थी कि सेक्टर-32 के पास नोएडा हॉर्टिकल्चर के सूखे पत्तों और लड़कियों में आग लग गई है. जिसके चलते विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में 5 दिनों तक 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश चलती रही. जिसके बाद शुक्रवार शाम को 6 बजे तक आग को बुझा दिया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

नोएडा के अधिकारी का कहना है कि शरारती तत्वों के लोगों ने इस घटनाओं को अंजाम दिया. मतलब कि उन्होंने जानबूझकर आग लगाई है. मौके से कई सबूत भी मिले है, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version