Lok Sabha Election: गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण का मतदान जारी है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है, जिसे लेकरपुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। यहां तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा वरिष्ठ/बुर्जुग/दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना सके।

दरअसल,पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए भयमुक्त वातावरण में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाए। साथ ही साथ मतदेय स्थलों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल द्वारा वरिष्ठ/बुर्जुग/दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें मतदान करने में कोई दिक्कत ना हो सके।

वहीं, पुलिस अधिकारियों द्वारा तीनों जोन में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बूथों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने के संबंध में निर्देशित किया गया है। बता दें, गौतबुद्ध नगर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। यहां लोग बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version