NOIDA: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक रविवार को गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर आए। यहां पर मंत्री बृजेश पाठक सबसे पहले सेक्टर-30 स्थित बाल चिकित्सालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले BSL-3 लैब का उद्घाटन किया। इसके बाद डिप्टी CM जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां पर उन्होंने मॉडल टीकाकरण केंद्र का भी उद्घाटन किया।

ऐसे हुआ डिप्टी CM का स्वागत

गौतमबुद्ध नगर के दौरे के दौरान बाल चिकित्सालय में डिप्टी CM को पुलिसकर्मियों ने सलामी दी। जिसके बाद उन्होंने लैब का उद्घाटन किया। यहां के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी मांगों को सुना। इस मौके पर डिप्टी सीएम के साथ सांसद महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

भ्रष्ट लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उनके सामने बाल चिकित्सालय में बने बेसमेंट में पानी भर जाने की समस्या को भी रखा गया। जिस पर मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल को बने अभी कुछ साल ही बीते हैं। अगर इस तरह की समस्या सामने आ रही है। तो उस समय के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी की भी गलती पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।

जिला अस्पताल में DM ने किया स्वागत

जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचने पर डीएम मनीष कुमार ने उन्हें शॉल पहनाकर सम्मानित किया। यहां पर डिप्टी सीएम ने मॉडल टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। यहां पर उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह से आम लोगों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सबको चिकित्सा का लाभ सामान तरीके से मिले। जिससे देश भर में इसका पॉजिटिव संदेश जाए।

निजी अस्पतालों से भी हो बेहतर इलाज

स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि नोएडा का अस्पताल प्रदेश और देश के लिए एक मिशाल बने, इसके लिए यहां के सरकारी अस्पताल में वो सुविधा होनी चाहिए। जो निजी अस्पताल में भी ना हो, ताकि गरीब लोगों को मुफ्त में बेहतर इलाज मिल सके और लोग लाखों रुपए खर्च कर निजी अस्पतालों के चक्कर ना काटें। इसके लिए सीएमओ को हर हालत में चिकित्सकों की नियमित ड्यूटी तय करने निर्देश दिए।

अस्पतालों से डॉक्टर्स की नदारद रहने की शिकायत

उन्होंने कहा कि आए दिन सरकारी अस्पतालों से शिकायतें आती रहती हैं कि जब मरीजों को जरूरत होती है, उसी वक्त डॉक्टर गायब रहते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सीएमओ इस बात को सुनिश्चित करें कि डॉक्टर हर समय अस्पताल में मौजूद रहे। इसके लिए जो भी व्यवस्था की जानी चाहिए, वो की जाए। ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य का बेहतर और मुफ्त सुविधा मिल सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version