उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दरबार लगाकर लोगों से मिलकर सीधे संवाद के जरिए उनकी समस्याओं को सुनते हैं। गोरखपुर में भी शनिवार को सीएम योगी ने जनता दरबार में करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान तमाम लोग अपराध और ईलाज की समस्या को लेकर पहुंचे थे। जिसपर सीएम योगी ने तुरंत एक्शन के निर्देश दिए हैं।

गोरखपुर में सीएम योगी ने सुनी शिकायतें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे दिन जनता दरबार लगाया और लोगों से मुलाकात की। जहां सीएम योगी ने करीब 200 लोगों की शिकायतें सुनी। लोगों की समस्याओं को जानकर सीएम योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्ध है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया, वो पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, जमीन कब्जाने वाले भू-माफिया व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो, बिना भेदभाव सबको न्याय मिलेगा।

आपको बता दें, सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर शनिवार को आयोजित जनता दर्शन में तमाम लोगों की शिकायते सुनी थीं। सीएम योगी इस कार्यक्रम के कुर्सियों पर बैठे लोगों तक खुद चल कर गए थे। उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं को सुलझाने का निर्देश दिया और लोगोंको भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करेगी।

अपराध के खिलाफ तुरंत एक्शन के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिकायतें सुनने के बाद जो भी समस्याएं अपराध से संबंधित थीं, उनके खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेने को कहा है। साथ ही पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी दौरान लोगों द्वारा गंभीर बीमारियों के ईलाज की समस्या भी सामने रखी गई, जिसको लेकर मुख्यंत्री योगी ने साफ शब्दों में कहा कि धन की कमीं में किसी का भी ईलाज नहीं रुकेगा। आपको बता दें, कई लोग सीएम योगी के पास बीमार होने की दशा में ईलाज के अभाव की समस्या लेकर आए थे। सीएम योगी ने समस्या जानने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का एस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए और इस्टीमेट मिलते ही सरकार रकम मुहैया कराएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version