Noida: नोएडा में बंद कमरें में मिली मृत महिला का लाश से सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि महिला को उसके पति ने गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया है। पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कमरे से बदबू आ रही है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। कमरे के अंदर की तस्वीरें देखकर सभी दंग रह गए, महिला की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा है।  

महिला का शव हुआ बरामद

नोएडा के सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को एक बंद कमरे में महिला का लाश मिलने से सनसनी मच गई है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि पहली बार देखने पर महिला की मौत की वजह गला घोटकर हत्या करना माना जा रहा है। महिला की हत्या करने के लिए मुख्य आरोपी पति को माना जा रहा है, जोकि मौके से फरार है। इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-39 कोतवाली को एक सूचना मिली थी कि सलारपुर गांव में किराए के कमरे में से बदबू आ रही है। पुलिस को जैसे ही ये सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो हैरान हो गई। पुलिस ने मौके पर देखा कि एक महिला के लाश जमीन पर पड़ी हुई है। पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। किराए के कमरे में साथ में रहने वाले पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला की गला दबा के हत्या की गई है। महिला की मौत के बाद पति फरार है। आशंका लगाई गई है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। इस वारदात को उसके पति ने ही अंजाम दिया। महिला के पति का नाम आनंद है और वह एक मिस्त्री का काम करता है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

आरोपी पति को पकड़ने के लिए टीम हुई रवाना

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-27-at-3.15.09-PM.mp4

पुलिस ने बताया कि महिला का पति, जिसे आरोपी कहा जा रहा है, वो छतरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के तलाश के लिए एक टीम का गठन कर दिया। जिसकी तलाश के लिए टीम को भेजा गया है। इस मामले में पुलिस काफी एक्टिव मोड में है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version