कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। शनिवार को नोएडा में इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के छात्र-छात्राओं ने डॉक्टरों ने साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में डॉक्टरों ने मांग रखी कि मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं और छात्राओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर्स की तरफ से ये बात साफ की गई कि किसी प्रकार की इमरजेंसी सुविधा में कोई चूक नहीं हो रही है।

कोलकाता महिला डॉक्टर रेप को लेकर नोएडा में डॉक्टर्स का प्रदर्शन

कोलकाता में महिला डॉक्टर संग रेप और हत्या मामले के विरोध में शनिवार को नोएडा के निजी और सरकारी हॉस्पिटल हड़ताल पर हैं। इंडियन मेडिकल असोसिएशन के आव्हान के बाद डॉक्टर की टीम ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान डॉक्टर्स ने जोर-जोर से नारे लगाए। हाथ में पोस्टर लेकर महिला डॉक्टर्स ने सख्त नियम और सख्त सजा की मांग की। मौजूदा लोगों ने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर भी अपना विरोध जाहिर किया।

विरोध प्रदर्शन से मरीजों को हो रही दिक्कत

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/08/Noida-Doctos-Strike.mp4

इस प्रदर्शन के चलते नोएडा में सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मरीजों को ईलाज न मिलने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि डॉक्टर महेश शर्मा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि इमरजेंसी में आने वाले किसी भी रोगी के ईलाज में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो रही है।

‘भविष्य में न हो घटना, इसलिए बनें सख्त नियम’

सांसद नोएडा डॉक्टर महेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इंडियन मेडिकल असोसिएशन के आव्हान पर ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘आजादी के 75 वर्ष के बाद एक ऐसे मेडिकल कॉलेज में, जिस कॉलेज की अपनी एक पहचान रही है। कहीं न कहीं चूक हुई, जिसकी वजह से ये वीभत्स घटना हुई है। सरकार से मांग करते है सख्त से सख्त सजा मिले। भविष्य को लेकर ऐसे कानून बनाएं जाएं, ताकि ऐसी घटना न हो’।

भविष्य के लिए नियमों की मांग

प्रदर्शन में शामिल डॉक्टर्स की मांग है कि सुरक्षा की दृष्टि से नियमों को सख्त किया जाए, खासकर महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए। साथ ही कोलकाता में हुई निर्दयी घटना के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version