Noida: सेक्टर 18 स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के लॉकर से ज्वेलरी गायब होने का मामले में बैंक मैनेजर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मैनेजर सुशील कुमार, रिकॉर्ड कीपर पंकज कुमार और पूर्व बैंक मैनेजर सुनीता अस्थान के विरुद्ध अमानत में खयानत धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

चाभी से नहीं खुला लॉकर


पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी निवासी पारुल खरे ने बताया कि एसबीआई के सेक्टर-18 ब्रांच में उन्होंने लॉकर लिया था। जिसमें करीब 80 लाख से अधिक की ज्वेलरी रखी थी। करीब एक साल बाद वह सोमवार को लॉकर देखने आई थीं। जब उन्होंने अपनी चाबी से लॉकर खोला तो नहीं खुला। इसके बाद बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में लॉकर को तुड़वाया तो लॉकर खाली मिली। लॉकर में रखी सारी ज्वेलरी गायब थी।

मामले की जांच जारी


पीड़िता पारुल खरे ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इस मामले में बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है। नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्रा ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version