GREATER NOIDA: पूरे प्रदेश को ग्रीन बनाने और बढ़ते प्रदुषण से बचने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी के तहत गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन के साथ सभी थानों और कार्यालयों में वृक्षारोपण किया जा रहा है। “आओ मिलकर प्रकृति का सौंदर्य बढ़ाएं” का संदेश देते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया।

‘धरती बचाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी’

इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देता है। बिना पेड़ों के धरती की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसे में लगातार धरती से वृक्ष कम होना ये पूरे प्रकृति के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि धरती का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है।

‘ग्लोबल वॉर्मिंग आज बड़ी समस्या’

लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मानव जीवन के सामने ग्लोबल वॉर्मिंग, जलवायु परिवर्तन समेत कई समस्याएं खड़ी हैं। सभी लोग अगर मिलकर वृक्षारोपण करें तो ये समस्याएं कम हो सकती हैं। साथ ही स्वच्छ वायु और बेहतर जीवन देने के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन भी बनाए रखते हैं। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार सहित गौतमबुद्धनगर के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण और कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version