Noida: गौतम बुद्ध नगर में जिले लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग एंटी करप्शन विभाग की ओर से हो रही कार्रवाई से नाराज है. इनका कहना है कि जबरन ट्रैप किया जा रहा है. ये लोग एक तरफा कार्रवाई पर रोक चाहते हैं.
लेखपाल संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया. प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष डिंपल यादव, जिला मंत्री नरेंद्र कुमार, तहसील अध्यक्ष केके शर्मा और तहसील सचिव प्रत्यूष पाठक समेत कई लेखपाल शामिल थे.
ज्ञापन में कहा गया है कि चुकी लेखपाल सीधे पब्लिक से जुड़े होते हैं और सरकारी काम करते हैं. लोगों के बीच विवाद को सुलझाते हैं. जमीन से जुड़े कार्य करते हैं. जब दो पक्षों के बीच विवाद होता है तो फैसला किसके विरूद्ध जाता है वह लेखपाल का दुश्मन बन जाता है. इस तरह से कई असंतुष्ट लोग लेखपाल के पीछे लग जाते हैं. रिश्वत नहीं लेने के बावजूद उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है. एंटी करप्शन विभाग को सरकार की ओर से इस बाबत गाइडलाइन जारी होना चाहिए. शिकायत मिलने पर पहले उसकी जांच होनी चाहिए उसके बाद कार्रवाई होनी चाहिए.