Noida: कश्मीर में जवानों के ले जा रहा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया. जिसमें चार जवान की मौत हो गई जबकि तीन जवान घायल हैं. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, सेना का ट्रक जवानों को लेकर जा रहा था. इस दौरान बांदीपोरा में सदर कूट पायीन इलाके के पास ड्राइवर ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक गहरी खाई में गिर गया. इस हादसा में 4 जवान शहीद हो गए. वहीं तीन जवान गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि पिछले 20 दिनों के अंदर यह तीसरी घटना है, सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इससे पहले 24 दिसंबर को एलओसी के पास सेना की एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई थी. वहीं 15 दिसंबर को बांदीपोरा में सेना का एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया था, इसमें कई जवान घायल हुए थे.  

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version