Lok Sabha Election: गौतबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग भी तैयारियों में जुटे हुए हैं। मतदान के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की भी तैनाती की जाएगी। पूरे जिले को सात सुपर जोन और 120 सेक्टर में बांट दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में होने वाले चुनाव में डीसीपी और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। चुनाव सकुश संपन्न हो सके, इसे लेकर हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, जिसकी निगरानी जिले में कंट्रोल रूम के अलावा लखनऊ से भी की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 26 अप्रैल को मतदान के दौरान हर व्यक्ति की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। क्षेत्र में पुलिस लगातार पैदल गैस कर रही है।

बता दें, इस बार जिले के 26.75 लाख लोग अपना वोट देंगे। पूरी लोकसभा सीट पर 26,75,148 लोग अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा में हैं। अकेले नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 7,82,872 मतदाता हैं। उसके बाद दादरी विधानसभा में 7,29,481 मतदाता हैं। तीसरे नंबर पर जेवर में 3,69,824 मतदाता हैं। सिकंदराबाद विधानसभा में 3,99,091 मतदाता हैं। खुर्जा विधानसभा में 3,93,880 मतदाता हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version