Noida: नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच ठांय-ठायं हुई है। एनसीआर में लूट और चोरी का प्रयाय बन चुके दो इनामी बदमाशों से नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद घायल बदमाशों को दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाशों के 80 लाख रुपए की ज्वैलरी व 1 लाख 35 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं।

पुलिस ने पीछा किया तो जंगल में घुसकर की फायरिंग
नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल के अनुसार, रविवार की रात्रि में थाना सेक्टर थाना 39 क्षेत्रान्तर्गत दादरी रोड शशि चौक कट पर पुलिस द्वारा चौकिंग की जा रही थी। इसी दौरान शशि चौक की तरफ से आते हुए मोटर साईकिल सवार 2 व्यक्तियों को पुलिस को रोकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार नहीं रुके और अगाहपुर सेक्टर 49 की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया बदमाश सेक्टर 42 के जंगल में घुस गये। बदमाशों द्वारा पीछे से आ रही पुलिस पर फायर किया। इसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई, जो दोनों बदमाशों के पैरों में लग गई और घायल हो गए।

पश्चिम बंगाल के रहने वाले दोनों बदमाश
घायल बदमाशों की नाम नूरजमाल शेख राजकुमार विश्वास मूल निवासी पश्चिम बंगाल हाल पता गुरुग्राम के रहने वाले हैं। दोनों थाना सेक्टर 39 के 25-25 हजार रुपये के ईनामी अपराधी है। घायल बदमाशो के कब्जे से 02 तंमचे .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस, करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी व एक लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 8-8 केस दर्ज हैं। अभियुक्तों के पूर्ण आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version