Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश का पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रस्तावित है. जिसको लेकर प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की।


समीक्षा बैठक के अवसर पर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही वर्तमान तक की तैयारियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।


तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण इवेंट है। यह जनपद गौतम बुद्ध नगर का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यू.पी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश एवं विदेश के वीवीआईपी, निवेशकों, उद्यमियों एंटरप्रेन्योर्स आदि के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

इसलिए जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले देश एवं विदेश के मेहमानों के रहन-सहन, खान पान, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग तथा उनकी सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते मानकों के अनुरूप पूर्ण कर लें. ताकि इस मेगा इवेंट के दौरान आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और जब वह ट्रेड शो के समापन के बाद वापस लौटे तो वह हमारे देश व प्रदेश को लेकर एक अच्छा संदेश अपने साथ लेकर जाएं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित कराया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके।


मंत्री और मुख्य सचिव को अधिकारियों ने किया आश्वसत
बैठक में मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया गया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकरजो आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित करते हुए सभी तैयारियां समय रहते मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक के बाद मंत्री बृजेश सिंह एवं अपर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version