Noida: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में नोएडा में आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल ने इंडिया गठबंधन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की महारैली पर जमकर बरसे. मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सब भ्रष्टाचारी लोगों को बचाने में अरविंद केजरीवाल लगे हुए है. ऐसे में अब आप साफ करें की अब दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा.
आप बताएं दिल्ली का सीएम कौन?
दरअसल, नोएडा में आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को इंडिया गठबंधन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि वैसे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात कहते है. लेकिन आज खुद सभी भ्रष्टाचारी लोगों को बचाने लगे हुए है.
यूपी में साप विफल
नितिन अग्रवाल ने आगे कहा कि आज उत्तर प्रदेश में PDA पूरी तरह से विफल हो रहा है. समाजवादी पूरी तरह से विफल हुई है. लेकिन जब से सत्ता पलटी है तब से उत्तर प्रदेश में खनन और शराब माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है. राज्य में अगर कही भी शराब की ओवररेटिंग होती है तो उसके खिलाफ कड़ी जांच की जाएगी.