Noida: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नोएडा प्राधिकरण में सुपरवाइजर शशि शर्मा (55) की हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


सीसीटीवी से पकड़ में आए आरोपी


नोएडा डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले शशि शर्मा (55 वर्ष) सोमवार सुबह अपने घर में मृत पाए गए थे। जांच के दौरान पता चला कि घटना वाली रात उनसे मिलने के लिए एक महिला और दो पुरुष आए थे। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से जांच की। तब मामले का खुलासा हो गया। घटना में शामिल पति-पत्नी और उसके पड़ोसी बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सब्जी काटने वाली चाकू से किया हमला


डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं। शशि शर्मा के महिला से काफी दिनों से अवैध संबंध थे। इसकी भनक जब उसके पति को लगी तो वह रविवार रात को पत्नी और पड़ोस में रहने वाला युवक को लेकर सेक्टर 40 आया। यहां दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसी बीच तीनों ने मिलकर शर्मा पर वहां रखे सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गए।


आरोपी महिला और उसके पति से 2021 में हुई थी दोस्ती


डीसीपी ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी की शादी 2006 में हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। विवाह के बाद से ही दोनों अपने परिवार के साथ सेक्टर 62 में रहते हैं और वहीं पर एक चाय की दुकान चलाते हैं। दुकान महिला चलाती है। चाय की दुकान के साथ पति कंस्ट्रक्शन के काम में मजदूरी करता है। शशि शर्मा भी कंस्ट्रक्शन का काम करता था और उसकी मुलाकात 2021 में काम के दौरान हुई थी।


सेक्टर 62 में रहते समय महिला से बढ़ी नजदीकी


डीसीपी ने बताया कि शशि ने अपना एक कमरा सेक्टर 62 में बना लिया और वहीं रहने लगा। तभी से दोनों एक-दूसरे के करीब आए। वहीं, उनके साथ हत्या में शामिल आरोपी युवक 2022 में गोरखपुर से नोएडा आया था। वह महर्षि यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (बीटेक का प्रथम वर्ष ) का छात्र है। इन लोगों ने मिलकर सोची समझी साजिश के साथ शशि शर्मा की हत्या की मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से निकल गए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version