Noida: नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर एक स्कूटी सवार महिला का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड पर निठारी के पास कार की टक्कर स्कूटी से हुई, जिससे युवती स्कूटी से उछलकर सपोर्टिंग पिलर में जा गिरी और फंस गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवती को बाहर निकाला है।

नोएडा एलिवेटेड रोड पर युवती का एक्सीडेंट

नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 25 के सामने एलिवेटिड रोड पर शनिवार को एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। एलिवेटेड रोड पर निठारी के पास ये एक्सीडेंट हुआ है। इसमें स्कूटी सवार युवती की टक्कर कार से हो गई। जिससे पीड़िता उछलकर पीयर कैप (एलिवेटेड रोड की सपोर्टिंग पिलर) पर गिर गई और फंस गई।

दो युवकों ने बचाई जान

युवती के एक्सीडेंट के समय स्कूटी के पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने एक्सीडेंट होने पर मदद की। युवती को बचाने के लिए बाइक सवार दोनों युवक पिलर पर कूद गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में युवती की बचाते हुए, इसके बाद तीनों लोग 35 फीट ऊंचे पिलर पर फंस गए।

पुलिस को दी गई घटना की सूचना

एक्सीडेंट की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा। सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। करीब 35 फीट ऊंचे पिलर पर से लोगों को बचाने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद ली गई। जिसके बाद तीनों को सकुशल नीचे उतार लिया गया है।

युवती हुई बुरी तरह घायल

बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में युवती को काफी चोट आई है। हादसे में पीड़िता के पैर में चोट लगी है। साथ ही कई जगह खरोच भी आई है। युवती इस भीषण घटनाक्रम से काफी डर गई है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि

युवती की पहचान किरण के रूप में हुई है और वो नोएडा से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/09/ssstwitter.com_1726908154939.mp4

घटनाक्रम के बाद पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल और लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद रही। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी बनाए। जोकि काफी वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से ऊंचाई पर फंसे लोगों को नीचे सकुश उतार लिया गया है। साथ ही उन्हे मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version