YAMUNA CITY: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक बनाई जा रही सड़क एवं जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। एनएचएआई द्वारा कराए गए अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश।


एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक बनाई जा रही सड़क


डीएम मनीष कुमार वर्मा जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के बाद जेवर एयरपोर्ट पहुंचें. जहां उन्होंने जेवर एयरपोर्ट को लेकर किया जा रहे निर्माण कार्यों एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण किया।

जेवर एयरपोर्ट भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट


जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। सड़क निर्माण के सभी कार्यों को निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी पुलिस रुद्र कुमार सिंह, एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर, परियोजना निदेशक तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version