Noida: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां क्रिप्टों करेंसी में मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई. नोएडा के सेक्टर-58 में इसको लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही केस दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई.

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-61 निवासी हरीश असवाल ने बताया कि गामरी एक्सटेंशन के मनीष कसाना और सेक्टर-121 क्लियो काउंटी के संकल्प ने उनको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर वो क्रिप्टो करेंसी में निवशे करते है तो उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होगा. आरोप है कि उनके मना करने पर भी दोनों ने 19 लाख रुपये उधार ले लिए. साथ ही मुनाफा होने पर एक हिस्सा उसे भी देने की बात कही गई.

मामले की जांच जारी

पीड़ित का आरोप है कि झांसे में आने के बाद हरीश ने दोनों को बीते साल अप्रैल में 19 लाख रुपये दे दिए. लेकिन आरोपियों ने विश्वास दिखाने के लिए दो-दो चेक भी दिए. तय समय तक जब कोई मुनाफा नहीं हुआ तो हरीश ने मनीष और संकल्प से अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन उन्होंने पैसे देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. पीड़ित ने बैंक में चेक लगाया तो वो भी बाउंस हो गया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली है. आगे की जांच जारी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version