Noida: नोएडा पुलिस को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां पर पुलिस ने शिप पर अलग-अलग पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा हड़कपे वाले गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। साथ ही पुलिस को इन लोगों के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिला है। ये गैंग कैसे भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठता था, पुलिस ने इसका भी खुलासा किया है।

शिप पर नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी

एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जोकि शिप पर विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। ये गैंग फर्जी वेबसाइट बनाकर पहले सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एड डालकर आम जनता को आकर्षित करता था। गैंग द्वारा लोगों को लुभाकर फर्जी ऑफर लेटर बनाकर दे दिया जाता था। जिसके बाद मेडीकल कराने, STCW, SID, CDC कार्ड और भी कागज बनवाने के नाम पर लोगों से पैसा का पैसा हड़पता था।  

पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस को एक वादी द्वारा इस कॉल सेंटर के बारे में पता चला। जिसने पुलिस को उसके साथ हुई धोखाधड़ी की सूचना दी थी। पुलिस ने छापेमारी करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अंकित (28 साल) पुत्र रामबहादुर, अरीबा ( 22) पुत्री अहमद हुसैन, यावेन्द्र पुत्र ( 28) रामपाल सिंह, दुर्गेश यादव ( 30 साल) पुत्र भगवानदास और बादल ( 21 साल) पुत्र मूलचन्द्र के तौर पर हुई है। इस गैंग के दो लोग आकाश और आकांशा पाण्डेय अभी फरार हैं।

लोगों को फंसाने के लिए बनाया था प्लान!

पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के बाद बताया है कि ये गैंग लोगों को फंसाने के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू से लेकर तमाम चीजों को प्रोटोकॉल यूज करते थे। लोगों को बताने के लिए एक अभियुक्त (बादल) हमेशा पासपोर्ट के साथ मौजूद होता था, जोकि अपनी नौकरी की बात कहता था। पुलिस को इस गैंग के दो बैंक अकाउंट भी मिले हैं, जिससे जांच की जाएगी। अपराधियों का कहना है कि वो दो महीने से इस जालसाझी को अंजाम दे रहे थे। लेकिन पुलिस इनके द्वारा किराए पर लिए कमरे और बाकी पूछताछ करेगी। इनके पास से 8 कंप्यूटर, 1 लैपटाप, 5 मोबाइल, 11 मोहरे, 2 सिम कार्ड, 1 एसआईडी कार्ड, 1 सीडीसी, 1 पासपोर्ट और 8 दस्तावेज ऑफर लेटर बरामद हुए हैं। पुलिस बरामद सभी गैजेट्स और दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version