बीते कुछ महीनों में नोएडा साइबर क्राइम मामले तेजी से बढ़े हैं। जिसमें लोगों पर साइट पोर्नोग्राफी देखने के खिलाफ कार्रवाई की बात कहकर ई-मेल के जरिए शिकार बनाया जा रहा है। जिसको लेकर अब पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। साइबर क्राइम एसीपी विवेक कुमार रंजन राय ने इस संदर्भ में मीडिया से बात की।

पोर्नोग्राफी देखने पर कार्रवाई का डर दिखाकर बना रहे शिकार

साइबर क्राइम एसीपी विवेक कुमार रंजन राय ने बताया कि तेजी से बढ़ते इन मामलों में विभिन्न जांच एजेंसी जैसे सीबीई, आईबी और साइबर क्राइम इंडिया आदि की फर्जी मोहर लगाकर या फिर अटेस्ट करके सर्टिफ़ाइड कॉपी बताकर लोगों को ई-मेल करके उनपर आरोप लगाया जाता है कि आपने इंटरनेट पर साइट पोर्नोग्राफी देखी है। जिसके ऊपर कार्रवाई की जा रही है। जिसपर आपके विरूद्ध आईटी एक्ट में आपके ऊपर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

साइबर क्राइम एसीपी विवेक कुमार रंजन राय ने क्राइम के मामलों को लेकर कहा कि अगर इस तरह का मैसेज या कॉल किसी को आए, तो उस पर कोई रिस्पॉन्स न करें। अगर इससे रिलेटेड कोई ई-मेल आपको आता है, तो घबराएं नहीं बल्कि तुंरत इसकी सूचना साइबर क्राइम थाना और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 को दें। इस प्रकार के मैसेज, लिंक से आपको सावधान रहना है।

इस तरह के मेल से रहे सावधान

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बाकायदा एक फॉर्मेट जारी किया, ताकि लोग जागरूक बनें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version