Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा की सीट दिलचस्प हो चुकी है. यहां पर जैस ही बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी के नाम का ऐलान किया तो यहां का समीकरण पूरी तरह से बदल गया. गौतमबुद्ध नगर में दो बार से सांसद महेश शर्मा है, जो कि तीसरी बार जीत का दम भर रहे हैं तो सपा ने एक बार फिर से डॉ. महेंद्र नागर पर अपना भरोसा जताया है. ऐसे में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने Now Noida से खास बातचीत की है. कहा कि उनकी चुनावी लड़ाई सिर्फ महेश शर्मा से होगी.

महेश शर्मा से होगा चुनाव: सोलंकी

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर से बसपा ने राजेंद्र सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा तो सपा के डॉ. महेंद्र नागर हैं. ऐसे में राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि ‘इस सीट पर उनकी चुनौती कोई नहीं है. लेकिन उनका चुनाव महेश शर्मा से होगा, क्योंकि महेश शर्मा ने यह चुनाव व्यक्तिगत बना दिया है. ऐसे में बसपा सुप्रिमो ने मुझ पर भरोसा जताया है तो मेरी पुरी कोशिश रहेगी कि इस चुनाव में मैं ही विजय हूं’.

व्यक्तिगत होगा चुनाव: सोलंकी

Now Noida से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह लोकसभा चुनाव इसलिए व्यक्तिगत हो गया, क्योंकि मैं सभी को साथ लेकर चल रहा हूं. आज मेरे साथ पूरा समाज है. हर जाति और धर्म के लोग हैं. लेकिन महेश शर्मा कुछ चंद लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. व्यक्तिगत चुनाव होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि वो जगह-जगह मेरा नाम लेते हैं. मेरे बारे में गलत बताते है. जबकि मैं उनका नाम कही नहीं लेता हूं.

ठाकुर समाज बीजेपी का वोट बैंक

वहीं, ठाकुर समाज बीजेपी का वोट बैंक है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ठाकुर समाज बीजेपी का समर्थक माना जाता है. इसकी जानकारी तो नहीं है. लेकिन हां ठाकुर समाज सबसे ज्यादा गणेश और गौतमबुद्ध की पूजा करता है. उसके लिए महेश शर्मा पूज्यनीय नहीं है. बल्कि पार्टी किसी के लिए पूज्यनीय नहीं है. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखकर साफ पता चलता है कि आज वहीं, समाज उनके कटता जा रहा है.

सांसद बनने पर करूंगा विकास कार्य

वहीं, सांसद बनने के सवाल पर राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में विकास बसपा के समय में हुआ था. यहां जितने स्कूल और कॉलेज हैं. सब बहन मायावती की देन है. उसके बाद से यहां सत्ता बदली तो कुछ विकास नहीं हुआ. अगर मुझे जनता का आशिर्वाद मिलता है तो मैं सबसे पहले रुका हुआ विकास कार्य पूरा करूंगा.

बिल्डर बायर्स मामले पर बोले सोलंकी

राजेंद्र सोलंकी ने बिल्डर बायर्स मामले में बोलते हुए कहा कि जो विकास करें उसका हमें हमेशा समर्थन और सम्मान करना चाहिए और जो विकास ना करें उसका खुलकर विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेट्रो से लेकर सभी विकास के काम बसपा ने किए हैं. उसके बाद से यहां किसी भी पार्टी ने कोई विकास नहीं किया. चाहे वो समाजवादी पार्टी हो या फिर बीजेपी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version