Noida: प्रदेश के सभी जनपदों के साथ गौतमबुद्धनगर के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को दूसरे दिन पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दो पालियों में हो रही है। जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा व डीसीपी रामबदन सिंह ने परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सिपाहियों को सतर्क रहते हुए निगरानी के दिए निर्देश


अधिकारियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल व स्कूल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100मीटर दायरे के भीतर बिना किसी कारण उपस्थित नहीं रहेगा। परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को चेक करते हुए ही भीतर प्रवेश दिया जायेगा। जिससे परीक्षा को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सभी केन्द्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन अवश्य करायंगे। अपर पुलिस आयुक्त द्वारा बस स्टैण्ड व आस-पास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया जिससे परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version