Noida:
सेक्टर-104 में दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान के भाई और एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में शामिल दो शूटरों को नोएडा पुलिस ने 48 घंटे की कस्टडी रिमांड पर दिल्ली से लेकर आई है। रिमांड के दौरान दोनों शूटरों ने घटना के संबंध में कई राज उगले। इसके साथ ही 50-50 हजार रुपये मिलने और विदेश भेजने व व्यापार के लिए पैसे देने का लालच दिया गया था।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने क्रू मेंबर की हत्या के मामले में शूटर अब्दुल कादिर और कुलदीप को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इसके बाद नोएडा पुलिस ने दोनों शूटरों से पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर ली गई ही। इसके बाद नोएडा पुलिस दोनों को शनिवार सुबह नौ बजे 48 घंटे की कस्टडी रिमांड में लेकर आई।

वारदात से पहले मिले थे 50-50 हजार रुपये


रिमांड के दौरान दोनों शूटरों ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले किसी ने सिग्नल ऐप पर राधे-राधे नाम की आइडी से बात की थी। गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई की हत्या के लिए तीनों शूटरों को 50-50 हजार रुपये दिए गए थे। रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। दोनों शूटरों ने तीसरे शूटर के बारे में अहम जानकारी दी है।


दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी थी गोली


बता दें कि जनवरी में सेक्टर-104 स्थित जिम के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान व प्रवेश मान के बीच के गैंगवार में हत्या हुई थी। मृतक सूरज मान गैंगस्टर प्रवेश मान का छोटा भाई था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version