Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कल यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। जिसको लेकर आज फूल मंडी से ईवीएम के साथ पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। सभी पोलिंग सेन्टर में सीसीटीवी, वीडियोग्राफ़ी और वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। मतदान कर्मी सुबह से ही फूल मंडी पहुंच रहे हैं।

फूल मंडी में स्थिति का डीएम ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा
वहीं, नोएडा के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा फूल मंडी में स्थिति का जायजा लिया। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी फूल मंडी में मौजूद संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बता दें कि सुबह 6 बजे से अलग-अलग विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम खोले गए हैं।

मतदान के बाद यहीं रखे जाएंगी ईवीएम मशीनें

26 अप्रैल को मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को पोलिंग स्टेशनों से वापस फूल मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम के बाहर राजनितिक दल के प्रतिनिधि, प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे। वहीं, जिले में सुरक्षा में पोलिंग बूथ पर व अन्य जगह पर 15 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। फिलहाल फेस 2 स्थित फूल मंडी में भारी पुलिस बल तैनात है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version