ग्रेटर नोएडा में ’पुष्पोत्सव 2024’ का आगाज आगामी 8 मार्च को सम्राट मिहिर भोज पार्क में होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर आयोजित होने जा रही पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की खेती, विशेषज्ञों से तैयार पुष्प डिजाइन, लैंड स्केपिंग, गमलों और स्पॉट गार्डन की सजावट देखने को मिलेगी। प्रदर्शनी में तीनों दिन तक लाइव गीत-संगीत और नृत्य-कला के कार्यक्रम होंगे।

डहेलिया के फूल को थीम पुष्प बनाया गया


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि प्राधिकरण सिटी पार्क में फ्लोरीकल्चर सोसाइटी के सहयोग से इस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। ग्रेटर नोएडा के निवासियों को इस बसंती मौसम में फूलों की तमाम प्रजातियां देखने को मिलेंगी। पुष्पोत्सव में डहेलिया के फूल को थीम पुष्प बनाया गया है।

पुष्प प्रदर्शनी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा


पुष्प प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। स्कूली छात्रों और आम नागरिकों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिताएं भी होंगी। ’पुष्पोत्सव 2024’ के अंतिम दिन 10 मार्च को विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version