Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्थित सूरजपुर कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बुधवार को भी अधिवक्तताओं ने हंगामा किया. साथ ही सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान का घेराव किया. इतना ही नहीं बल्कि वकीलों ने बीटा 2 थाने में दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए हैं.

ये है पूरा मामला

दरअसल, जनपद दीवानी और फौजदारी बार संगठन एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के सचिव धीरेंद्र भाटी साकीपुर के मुताबिक, उनके साथी अधिवक्ता मयूर भाटी के पिता के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है. मयूर के साथ बहुत गलत व्यवहार भी किया जा रहा है. जिस कारण वकीलों में काफी रोष है. जिसका अधिवक्ता निंदा करते है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े किए है. उनका कहना है कि जब तक इस मामले में ठीक से जांच नहीं होती है तब तक यह हंगामा ऐसी ही जारी रहेगा.

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी

बता दें कि, वकीलों के हंगामे के चलते यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है, क्योंकि लगातार अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सभी कामकाज ठप कर रहे है. यहीं कारण है कि बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को जमानत नहीं मिल पा रही है और वो अब तक जेल में बंद है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version