Lucknow/Noida: उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार विभिन्न जिले में छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को खाद विभाग की टीम मंगलवार को फ्लिप्कार्ट होलसेल गोदाम पर हलाल सर्टिफिकेट को लेकर छापेमारी की गई । हालांकि फ्लिप्कार्ट होलसेल कोई हलाल सर्टिफाड खाद पदार्थ नहीं मिला। गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर जिले में हलाल सर्टिफाइड खाद पदार्थ की बिक्री आम लोगो में न होने पाए, इसको लेकर 6 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। हलाल प्रमाणित मुहर लगाकर दाल बेचने वाली नोएडा की कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हरदोई और मेरठ के कई शॉपिंग मॉल में छापेमारी

बता दें कि FSDA की टीम ने मंगलवार को हरदोई के कई शॉपिंग मॉल व दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान फलों की दुकानों, फार्चून की दुकानों और अन्य कई कॉम्प्लेक्स में बिकने वाले खाद्य पदार्थें की चेकिंग की गई। यहां पर टीम हलाल सर्टिफाइड उत्पाद नहीं मिला। जबकि, मेरठ में सोमवार को ऑर्गेनिक तातवा कंपनी की 116 पैकेट जब्त की गई थी।


गाजियाबाद में तीन उत्पाद ने किया सील

इसी तरह टीम गाजियाबाद में भी कई दुकानों पर छापेमारी की गई। विकास नगर, शास्त्री नगर और राकेश मार्ग स्थित कई दुकानों में छापेमारी के दौरान दौरान टीम को हलाला प्रमाणित नूडल्स और सूप मिले। टीम ने सभी पैकेट को सील कर दिया। इसके अलावा कई रेस्टोरेंट पर भी छापेमारी की गई लेकिन कोई हलाल सर्टिफाइड उत्पाद नहीं मिला।

लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी

इसके अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर, अलीगंज, हजरतगंज, नरही और विकास नगर में छापेमारी हुई। गोमतीनगर में स्थित स्पेंसर फन मॉल, बर्नवाल जनरल स्टोर, अपना मेगा मार्ट, द न्यू रिटेल शॉप, अलीगंज के पप्पू स्टोर, बंसल स्टोर में छापेमारी की गई है। इसके अलावा हजरतगंज के सहारा मॉल स्थित रिलायंस स्टोर, नरही के संजय स्टोर, चीप शॉप और साहू किराना जबकि विकास नगर में पतंजलि स्टोर, रिलायंस स्टोर, स्मार्ट स्टोर और स्पेंसर स्टोर पर छापेमारी की गई। इस दौरान किसी भी दुकान पर हलाल सर्टिफिकेशन के उत्पाद नहीं मिले।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version