Noida: बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश की रेव पार्टी में सांप और उसके जहर की सप्लाई का मामले में प्रतिदिन नया मोड़ आ रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान राहुल की निशादेही पर बरामद दो कोबरा को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया है। मेडिकल परीक्षण में खुलासा हुआ है कि अन्य सापों की तरह राहुल की निशानदेही पर फरीदाबाद के गांव से बरामद दोनों कोबरा की विष ग्रंथि भी निकाली गयी थी।
PFA ने गुरुग्राम कोर्ट में दाखिल की अर्जी
वहीं, नोएडा में FIR दर्ज कराने वाली संस्था PFA ने गुरुग्राम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की है। कोर्ट ने गुरुग्राम पुलिस से 2 सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। गौरलब है इससे पहले NGO ने वायरल वीडियो का संज्ञान देते हुए गुरुग्राम पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें वायरल वीडियो की पहचान कर कार्रवाई की मांग गई थी। इस शिकायत की स्टेटस रिपोर्ट को लेकर NGO पीएफए ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।