Gautam Buddh Nagar: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ तो वहीं दूसरी ओर सपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 6 प्रत्याशियों के नाम की समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है. इसमें गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेंद्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दाव अहिरवार और आजमगढ़ से निरहुआ के सामने धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है.

महेंद्र नागर सपा के प्रत्याशी

बता दें कि, सपा ने फिर से अपनी लिस्ट में PDA पर फोकस किया है. 15 मार्च को ही सपा ने अपनी चौथी लिस्ट जारी की थी, सपा ने अपनी चौथी लिस्ट में 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे. सपा की तरफ से जारी की गई चौथी लिस्ट में बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी, लालगंज से दरोगा सरोज का नाम को टिकट दिया गया था. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भदोही सीट ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए खाली छोड़ी थी, जिस पर टीएमएसी ने ललितेशपति त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया है.

यूपी की 80 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो गया है, राज्य की 80 सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा. यूपी में बीजेपी, रालोद, सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल (एस) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ सपा-कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन बनाया है. वहीं बसपा सुप्रीमो मायवती इस चुनाव में अकेले ही मैदान में हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version