Noida: कोतवाली 113 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 122 में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर तरुण ने अपनी तलाकशुदा पत्नी सरिता के साथ फ्लैट में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से पुलिस को जहरीला पदार्थ और एक सुसाइड नोट भी मिला है।पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
फोन नहीं उठाने पर परिजनों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी
पुलिस के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 16 स्थित आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत मेरठ निवासी तरुण सेक्टर 122 में अकेले रह रहे थे। सोमवार को जब तरुण ने अपने परिजनों का फोन नहीं उठाया तब, घबराकर परिजनों ने अपने एक अन्य रिश्तेदार सूरज को तरुण के घर भेजा। जब सूरज ने मौके पर जाकर देखा तो तरुण का शव फर्श पर पड़ा था। सूरज ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर से ही तरुण की तलाकशुदा पत्नी सरिता का शव भी बरामद हुआ।
डेढ़ साल पहले पति-पत्नी का हो चुका था तलाक
डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोनों के बीच करीब डेढ़ वर्ष पहले तलाक होने की बात सामने आई है। सरिता एक निजी अस्पताल में चीफ नर्स के पद पर तैनात थी।
पुलिस को मौके से जहर की खाली सीसी मिली
डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट और जहरीला पदार्थ की खाली और भरी हुई डिबिया बरामद की है। दोनों ने यही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की ऐसी आशंका है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
सुसाइड नोट में किसी को खुश ना कर पाने की बात लिखी
मौके से मिले सुसाइड नोट में परेशान होने और किसी को खुश नहीं कर पाने की बात लिखी है। सुसाइड नोट में कुछ नाम का भी जिक्र किया गया है और उनका ख्याल रखने की बात कही गई है। सुसाइड नोट तरुण की तरफ से लिखा गया है, हालांकि पुलिस सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच कर रही है।
पुलिस मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही
पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि सरिता सोमवार को ही तरुण से मिली या वह कई दिनों से उसके साथ थी और परिस्थितियों में दोनों ने एक साथ आत्महत्या करने का निर्णय लिया। पुलिस मृतक तरुण और सरिता के मोबाइल फोन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। डबल सुसाइड की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम भी मौका पर पहुंची और उसमें साक्ष्य संकलित किया है। डीसीपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।