भीषण गर्मी के चलते लोगों की मौत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब गौतमबुद्ध नगर जिले ने बीते दिन से लेकर अब तक कुल 14 लोगों की मौत हुई है। इसकी मौत की वजह गर्मी बताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही वजह का खुलासा किया जाएगा।

बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत

नोएडा जिला हॉस्पिटल सीएमएस रेनू अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बीते 24 घंटों में मौत 14 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 6 से 7 अज्ञात शव पुलिस लेकर आई थी, और बाकी को परिवारजन लेकर आए थे। इनकी मौत की वजह गर्मी है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 142, एक्सप्रेस वे थाना, थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 58, कोतवाली 39, फेज 2 थाना, कोतवाली सेक्टर 126, फेज 1 थानों में पुलिस को शव मिले है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी मौत की सही वजह

नोएडा जिला हॉस्पिटल सीएमएस रेनू अग्रवाल ने कहा है कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आ जाने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version