Noida: नोएडा में एक बार फिर से बड़ी संख्या में आए किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के बाहर जमकर विरोध प्रदार्शन किया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान गुस्साएं किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।
हजारों की तादाद में नोएडा प्राधिकरण के बाहर पहुंचे किसान
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। एक बार फिर से गुरुवार को हजारों की संख्या में किसान नोएडा प्राधिकऱण के बाहर पहुंचे। जहां पर उन्होंने न सिर्फ बैरिकेडिंग तोड़ दी, बल्कि जोर-शोर से नारे भी लगाए। इस दौरान सभी किसानों की जुबान पर कुछ नारे कॉमन देखने को मिले, जिसमें ‘किसान विरोधी अधिकारी नोएडा छोड़े’, ‘पहले लड़े थे गोरो से अब लड़ेंगे चोरो से’ शामिल है।
किसानों ने रखी अपनी मांगे
किसानों द्वारा अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें 10% का प्लॉट व आबादी के पूर्ण निस्तारण की मांग शामिल है। जिसके लिए किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्या बोले किसान नेता
किसानों के प्रदर्शन के दौरान Now Noida ने किसान नेताओं से बात की। जिसमें कई किसान नेताओं ने किसानों की मांगों के बारे में बताया। किसान नेता सुधीर चौहान ने कहा कि ‘किसान जायज मांगों के लिए प्रदर्शन करते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने वादा किया है कि अगर वो धरने के दौरान दिल्ली आते हैं, तो वो भी धरने में शामिल होंगे। किसानों की मांग को लेकर सवाल पूछे गए हैं और साथ ही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से भी सवाल किए जाएंगे’।
सपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नोएडा सुनिल चौधरी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवह्न पर हम धरने शामिल हुए हैं। किसानों का मुद्दा बहुत पुराना है। पार्टी इनके साथ खड़ी है। जेल जाना हुआ, जेल जाएंगे, लाठी खाना हुआ, लाठी खाएंगे, लेकिन किसानों के साथ खड़े रहेंगे।
अध्यक्ष सपा नोएडा आश्रय गुप्ता ने कहा कि समझौते में साफ लिखा हुआ है 5 प्रतिशत प्लाट के बारे में, तमाम समझौते को लेकर ये प्रदर्शन हो रहा है। कोई अलग मांग नहीं हैं। हमने सभी पार्टियों से शामिल होने के लिए कहा है कि सिर्फ बातें ही न करें, हमारे साथ शामिल भी हों।
भारी संख्या में तैनात है पुलिस बल
इस प्रदर्शन में भारी संख्या में महिला किसान भी शामिल है। गुस्साए किसानों को देखते हुए स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। नोएडा सेक्टर फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।