Noida: नोएडा से समाजवादी पार्टी के नेता महेश यादव का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो अधिकारियों को तेवर दिखाते हुए दिख रहे हैं। आस-पास तमाम भीड़ इकट्ठा है, पुलिस वाले खड़े हैं, लेकिन नेता जी पूरी तरह से तेवर में दिख रहे हैं और साफ शब्दों में बोल रहे हैं कि ‘सत्ता तो आती-जाती रहेगी, कल जब मेरी आएगी तो तुम्हें कोई बचा नहीं पाएगा’। इसको लेकर अब मामला गर्म हो गया है।

सपा नेता के तेवर दिखाने का वीडियो हुआ वायरल

समाजवादी पार्टी के नेता महेश यादव का तेवर दिखाते हुए वीडियो वायरल है। इसमें वो कह रहे हैं कि “सत्ता आती-जाती रहेगी, कल जब मेरी आएगी तो तुम्हें कोई बचा नहीं पाएगा।” नेता जी ये धमकी भरे तेवर नोएडा प्राधिकरण के एक बड़े अधिकारी को दिखाए हैं। जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है। आपको बता दें, महेश यादव समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता कहे जाते हैं, वो अखिलेश यादव के करीबी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बार पूर्व सीएम अखिलेश यादव महेश यादव के घर भी आ चुके हैं।

आप भी देखिए वायरल वीडियो

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/Noida-2.mp4

क्या है मामला

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और नोएडा प्राधिकरण एक मसले पर आमने-सामने आ गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण ने बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ.लोकेश एम के आदेश पर बकायेदार बिल्डरों के प्रोजेक्ट को सील किया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत में बुधवार को प्राधिकरण ने एक्शन के दौरान सेक्टर-18 में चल रहे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है। यह प्रॉपर्टी सपा नेता राकेश यादव के भाई महेश यादव की है।

नहीं चुकाया 21 करोड़ का बकाया, किराए पर दिया शोरुम!

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि बकाया न चुकाने पर प्राधिकरण ने 20 अप्रैल 2023 को आवंटी का प्लॉट निरस्त कर दिया था, जिसके खिलाफ आवंटी ने हाईकोर्ट में केस दायर किया था और हाईकोर्ट ने 1 मई 2023 को याचिका खारिज करते हुए आवंटी को 15 मई 2023 या इससे पहले प्राधिकरण में पांच करोड़ रुपये जमा कराने और बाकी के 16 करोड़ रुपये चार तिमाही किस्तों में यानी कि चार-चार करोड़ रुपये जमा कराने के आदेश दिए थे। लेकिन हाईकोर्ट का आदेश मानने के बजाए आवंटी ने 8 मंजिला इमारत को धोखे में रखकर कई बड़े शोरूम मालिकों को किराए पर दे दिए। जिसके बाद बुधवार को नोएडा प्राधिकरण ने अदालती आदेश की अवहेलना और 21 करोड़ रुपये बकाया जमा न कराने के चलते बिल्डिंग को सील कर दिया। वीडियो इसी कार्यवाही के दौरान का बताया जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version