Gautam Buddha Nagar: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण में गौतमबुद्ध नगर में मतदान किया जाएगा। ऐसे में अब जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसकी के चलते तीन हजार शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया गया। कहा जा रहा है कि इन्ही तीन हजार शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड पर है। इसके चलते जिले के तकरीबन तीन हजार शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो सके।

बता दें कि, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार का कहना है कि चुनाव में 152 माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 800 शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। चारों ब्लॉकों के करीब 2200 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version