नोएडा: बाजार में लाल टमाटर इन दिनों चर्चे के लिए हॉट टॉपिक बना हुआ है। टमाटर के खरीददार कोई साधारण लोग नहीं, बल्कि खास लोग तक ही ये सब्जी पहुंच रही है। आम लोगों के चूल्हे से तो मानो ये सब्जी गायब होने लगी है। बाजार में टमाटर के रेट 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है। लेकिन नोएडा में इन दिनों कुछ जगहों पर टमाटर इतने सस्ते रेट पर बेंचे जा रहे हैं कि खबर मिलते ही इन जगहों पर लोगों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई।
टमाटर का ये रेट सुन खऱीददारों की लग गई लंबी लाइन pic.twitter.com/8EPqSXAqju
— Now Noida (@NowNoida) July 17, 2023
टमाटर ख़रीद के लिए लंबी लाइन
भारत सरकार की तरफ से नोएडा में इन जगहों पर टमाटर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेंचा जा रहा है। सेक्टर-4 में भारत सरकार की योजना के तहत सस्तें दामों में टमाटार की बिक्री की जा रही है। टमाटर का ये रेट सुनकर यहां पर लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। लोगों टमाटर खरीदने के लिए अपने नंबर का घंटों तक इंतजार करते दिखे।