Noida: सेक्टर 104 में दिनदहाड़े गोली मारकर की गई एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज मान हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो शूटर को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ही 19 जनवरी कार में बैठकर केले खा रहे सूरजमान की गोली मारकर हत्या की थी। बाइक पर सवार होकर दोनों शूटरों ने 18 राउंड फायरिंग की थी।

गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग के सदस्य

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोगी गैंग के लिए काम करते हैं। बता दें कि मृतक सूरज मान का भाई प्रवेश मान नीरज बवानिया गैंग के लिए काम करता है और माकोका का केस में फिलहाल जेल में बंद है। बिश्नोई में गोगी गैंग व प्रवेश मान के बीच चल रही पुरानी रंजिश के चलते ही सूरज मान की हत्या कराई गई थी।

बदला लेने के लिए की गई हत्या

प्रवेश मान ने 2019 में कालू के चाचा और 2022 मे कालू के पिता की हत्या की थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए प्रवेश मान के भाई सूरज की हत्या की गई थी। इस मामले मे नोएडा पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नोएडा सेक्टर 39 में शुक्रवार को दिनदहाड़े एयर इंडिया क्रू मेंबर सूरज भान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मन्नू और धीरज मान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version