Noida: अथॉरिटी में तैनात लेखपाल मनोज सिंघल सुर्खियों में बना है। लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किसान संगठन ने इस लेखपाल के खिलाफ प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। लेखपाल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया जा रहा है कि उसने काम करवाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। इस वीडियो में लेखपाल मनोज सिंघल जेब में पैसे रखते भी दिखाई दे रहा है। लेखपाल पर आरोप है कि उसने रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं करवाया।

किसानों के आरोप- ‘रिश्वतखोर है लेखपाल’

शुक्रवार को ऑडियो वायरल करने वाले निठारी गांव के निवासी विनोद अंबावत ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम से शिकायत दी है। दूसरे किसानों ने भी अलग-अलग माध्यम से सीईओ को पत्र लिखा है। किसानों के आरोप हैं कि लेखपाल मनोज सिंघल पैसे लेने के बाद भी उनके काम नहीं करवा रहा है। किसानों का आरोप है कि लेखपाल ने प्राधिकरण के सीईओ की छवि खराब करने का काम किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

लेखपाल की संपत्ति जांच करने की मांग

किसानों के आरोप हैं कि लेखपाल मनोज सिंघल उन्हें मानसिक प्रताड़ित कर रहा है। किसानों ने लेखपाल की चल-अचल संपत्ति की जांच की भी मांग की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version