Noida: नोएडा के लोगों को स्वच्छ पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए जल विभाग के प्रयास से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सीएसआर फंड से ग्राम-सदरपुर और छलेरा मध्य सेक्टर-45 में नवनिर्मित वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया.

इस वाटर एटीएम से आम लोगों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की आपूर्ति नि:शुल्क दी जाएगी. इसकी की क्षमता 1200 लीटर प्रति घंटा है. जिसमें अल्ट्रा वायलेट सिस्टम (यूवी), ओजोनेटर, सैंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टरेशन, माइक्रो फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन की सुविधा है. पानी की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए इन सब का इस्तेमाल किया गया है.

इसके अलावा इस वाटर एटीएम में हार्डनेस, फ्लोराइड, क्लोराइड और अन्य गंदगियों को दूर करने के लिए इसमें आरओ की भी व्यवस्था की गई है. इस वाटर एटीएम को जनमानस के बीच डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ऑटोमेटिक कार्ड ओपरेटेड वाटर वेंडिंग जिसकी क्षमता 20 लीटर प्रति कार्ड एवं अन्य वेंडिंग मशीन जिसकी क्षमता क्षमता 1 लीटर प्रति कार्ड है. शुद्ध एवं शीतल पेयजल के लिए यर व्यवस्था की गई है.

जल विभाग द्वारा वाटर एटीएम को प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन लोगों की सुविधा के लिए निशुल्क चलाया जाएगा. जल विभाग द्वारा नोएडा क्षेत्र में अब तक 06 वाटर एटीएम को सीएसआर फंड से निर्मित करा कर आम लोगों के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समर्पित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, वित्त नियंत्रक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि एवं महाप्रबंधक (जल) की उपस्थिति रहे. 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version